चंदौली। जिले में 34 हजार एलपीजी उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक नहीं है। इसकी वजह से सब्सिडी से वंचित हैं। जिलाधिकारी ने पूर्ति, मार्केटिंग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों संग मीटिंग की। जिलापूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने ऐसे उपभोक्ताओं से जल्द से खाता आधार से लिंक कराने की अपील की। ताकि उनके खाते में सब्सिडी का भुगतान किया जा सके।
जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी एलपीजी वितरकों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को इसके बाबत जागरूक करें। उनका बैंक खाता में आधार कार्ड के साथ एनपीसीआई सीड कराने का कार्य करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील किया कि संबंधित बैंक में संपर्क कर अपने बैंक खाता को आधार से लिंक कराएं।