fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गांवों में सफाई की बजाय ब्लाक में मलबा हटा रहे सफाईकर्मी, रोस्टर के हिसाब से लगी है ड्यूटी

श्याम सिंह यादव

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के गांवों में तैनात सफाईकर्मी गांवों में सफाई करने की बजाय ब्लाक मुख्यालय में ठेकेदार की ओर से गिराया गया मलबा हटा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा रोस्टरवार उनकी ड्यूटी लगाई गई है। इससे गांवों में गंदगी का बोलबाला है। बारिश के मौसम में सफाई न होने से गांवों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है।

 

गांवों की सफाई के लिए सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें नियमित सफाई करने का आदेश है। शहाबगंज ब्लाक में ऐसा नहीं हो रहा। कई गांवों में तैनात सफाईकर्मियों की ड्यूटी ब्लाक मुख्यालय पर मलबा हटाने के लिए लगा दी गई है। ब्लाक मुख्यालय में ठेकेदार की ओर से गिराया गया मलबा सफाईकर्मी हटा रहे हैं। इसके लिए एडीओ पंचायत स्तर से रोस्टरवार उनकी ड्यूटी लगाई गई है। सफाईकर्मियों ने बताया कि उन्हें गांव में ड्यूटी देने की बजाय ब्लाक पर काम पर लगा दिया गया है। इससे गांवों में सफाई बाधित है। कहा कि एडीओ पंचायत स्तर से ड्यूटी लगाई गई है। इस बाबत बीडीओ दिनेश कुमार सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल बंद होने की वजह से उनसे बात नहीं हो सकी। सफाईकर्मी दिनेश कुमार, मलखान सिंह, इत्मियाज अहमद, विरेश राम, गणेश कुमार ने बताया कि एडीओ पंचायत के निर्देश पर पिछले दो दिनों से मलबा फेंकने का काम कर रहे हैं। उनकी तैनाती अलग-अलग गांवों में की गई है।

Back to top button