fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : RTO के दो सिपाहियों पर गुंडई का आरोप, मैजिक चालक की पिटाई कर जबरदस्ती की वसूली

वाराणसी : आरटीओ के दो सिपाहियों पर मैजिक चालक के साथ मारपीट कर जबरदस्ती पैसे वसूलने और गाड़ी का शीशा तोड़ने का शर्मनाक आरोप लगा है। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के रामापुरा निवासी राजकुमार यादव के साथ सोमवार की रात चंदौली के मिल्कीपुर के पास आरटीओ के दो सिपाहियों ने पहले बदसलूकी की फिर गाड़ी का सही पेपर होने के बाद भी पैसे की वसूली की। इतना ही नहीं पैसे लेने के बाद राजकुमार की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद मुगलसराय पुलिस जांच में जुट गयी है।

राजकुमार यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की रात ढाई बजे वह अपने मैजिक वाहन में सीमेंट लादकर मिर्जापुर से वाराणसी को जा रहे थे कि तभी मिल्कीपुर में खड़ी एक सफेद बोलेरो में दो वर्दीधारी और दो सफेद कपड़ों में लोगों ने गाड़ी रुकवाया और गाड़ी के कागजात चेक किये। वहीं सभी कागजात सही होने के बावजूद सिपाहियों ने कहा कि इस रूट पर सीमेंट ले जाना अवैध है।

वहीं सिपाहियों ने राजकुमार से सीमेंट ले जाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग करने लगे। राजकुमार ने तीन हजार रुपये एक सिपाही के अकाउंट में डाले बावजूद इसके सिपाहियों ने राजकुमार के साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। वहीं चालक के पॉकेट में रखे 45 सौ रुपये सिपाहियों ने निकाल लिया। और वहां से चले गए।

भुक्तभोगी राजकुमार ने सिपाहियों के जाने के बाद 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इस बाबत मुगलसराय थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडे ने बताया कि चालक ने परिवहन विभाग के दो सिपाहियों पर वैसे छीनने और मारने पीटने का आरोप लगाया है अकाउंट में भी पैसे डलवाए गए हैं मामले की जांच की जा रही है। जांच कर इस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button