वाराणसी : एक दिवसीय दौरे पर सीएम योगी सोमवार दोपहर वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन से सीधे सीएम योगी बाबा काल भैरव के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने काशी के कोतवाल काल भैरव की आरती उतारी। वहीं काल भैरव से सीएम का काफिला श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा जहां सीएम ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया। पूजन अर्चन के बाद सीएम सीधे जगतपुर इंटर कॉलेज पहुंचे जहां भाजपा पदाधिकारियों, मंत्रियों ने सीएम का भव्य स्वागत किया।
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरा होने पर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। मिशन 2024 का शंखनाद कर चीफ मिनिस्टर ने पीएम मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुशासन का मॉडल दुनिया में पेश किया है। इसके चलते आज जिस देश में जाते हैं, उस देश का सर्वोच्च सम्मान उन्हें मिल रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है। वैश्विक आपदा और विपत्ति के समय आज दुनिया भारत को संकटमोचन के रूप में देख रही है।
एक दिवसीय दौरे पर आए सीएम भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान में जगतपुर इंटर कालेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। जनसभा में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र देने के बाद सीएम ने कहा कि देश सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन से ही आगे बढ़ता है। सीएम ने प्रधानमंत्री की हालिया अमेरिका यात्रा का उल्लेख कर कहा कि अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है। लेकिन वहां की संसद में पीएम मोदी का जो स्वागत हुआ, उससे 140 करोड़ भारतीयों का दुनिया में गौरव बढ़ा। भारत की सीमा की सुरक्षा मजबूत हो रही है। कोई सीमा में घुसने का दुस्साहस नहीं कर सकता। नागरिकों की सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकता है। देश में अव्यवस्था नहीं फैला सकता है।
वहीं सीएम ने पाकिस्तान के हालात का उल्लेख कर कर कहा कि वहां लोग राशन के लिए लड़ रहे हैं। वहीं, भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जाता है। उन्होंने विरोधी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष पीएम के खिलाफ लामबंद हैं। जिनकी पहले बोलचाल नहीं थी वे मोर्चा बना रहे हैं। सभी कांग्रेस के साथ मिलकर देश के खिलाफ षडयंत्र में शामिल हो गए हैं। यह हमारे और आने वाली पीढ़ियों के लिए ठीक नहीं है। हम 2024 में मिलकर भाजपा को सत्ता में लाएंगे।
सीएम ने सभा में जन-जन खुशहाल, विकास अपार, डबल इंजन की सरकार का नारा देकर काशी में 09 सालों में हुए विकास का उल्लेख कर कहा कि वाराणसी में यातायात की सेवाएं, वायु सेवा, जलसेवा और सड़क सेवा के साथ रेल सेवा कई गुना बढ़ी है। चार लेन, छह लेन हाईवे का जाल जिले में बिछ गया है। कोई कहीं से कभी भी वाराणसी आ सकता है। वाराणसी से प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ सहित कई बड़े शहर फोरलेन से जुड़ चुके हैं।
वहीं सीएम ने वाराणसी में हुए जी-20 की बैठकों का जिक्र कर कहा कि जी-.20 देशों के लोग काशी के सौंदर्य को देखकर अभिभूत थे। यह पीएम मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया। जनसभा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, स्टेट के मंत्री, वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, जिला और महानगर अध्यक्ष आदि भी मौजूद रहे।