चंदौली। सैयदराजा पुलिस व साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को नौबतपुर शराब ठेके के पास से साइबर जालसाज को धर-दबोचा। उसके पास से फ्राड कर निकाले गए 50 हजार रुपये बरामद किए गए और घटना में प्रयुक्त रियल मी का मोबाइल मिला। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
सैयदराजा के लछिमनपुर निवासी रामआसरे प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कराया था कि जालसाज ने उनसे फ्राड कर रुपये निकाल लिए। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं साइबर जालसाज को ढूंढ रही थी। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर जालसाज नौबतपुर शराब ठेके के पास मौजूद है। सूचना के अनुसार सटीक लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। उसे कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। उसके पास से फ्राड किए हुए 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए। उसके पास से जालसाजी में प्रयुक्त रियल-मी का मोबाइल भी मिला। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, निरीक्षक श्रीकांत पांडेय, शरद गुप्ता (साइबर सेल प्रभारी), हेड कांस्टेबल पवन यादव (साइबर सेल), अशोक शर्मा, कांस्टेबल मनोज चौधरी शामिल रहे।