
चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी और पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी का जायजा लेने नवागत एसपी अमित कुमार सोमवार की रात विभिन्न थानाक्षेत्रों में पिकेट और बैरियर पर धमक पडे़। कप्तान को अचानक देख पुलिसकर्मी एक बारगी सकपका गए। एसपी के औचक निरीक्षक में व्यवस्था दुरुस्त मिली। उन्होंने मातहतों को सतर्क रहते हुए ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने का निर्देश दिया।
दरअसल कानून व्यवस्था सहित किसानों व विभिन्न संगठनों द्वारा किये गये भारत बंद आह्वाहन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रात्रि में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैरियर व पिकेट ड्यूटियों का निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कहा कि पुलिस का मुख्य काम कानून व्यवस्था को बेहतर बनान है। इसलिए कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। भारत बंद के मद्देनजर यह ध्यान रखें कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। कोई भी व्यक्ति जोर-जबर्दस्ती दुकानों को बंद न कराए। दो टूक कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।