
चंदौली। पिछले दिनों चालक को मार पीटकर जाइलो लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनसे पास से लूटी गई कार भी बरामद की गई। आरोपितों ने सोनभद्र निमंत्रण में जाने के लिए डीडीयू जंक्शन से गाड़ी बुक की थी। वापसी में नौगढ़ के पास चालक को मारपीटकर वाहन लेकर फरार हो गए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। आरोपितों का पुराना आपराधिक इतिहास है।
नौगढ़ पुलिस को सर्विलांस से सूचना मिली कि शातिर लुटेरे वाहन लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर नौगढ़ पुलिस, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल की टीम ने संयुक्त प्रयास करते हुए घेरेबंदी कर बदमाशों को धर-दबोचा। उनके पास से लूटी गई जाइलो गाड़ी भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने अजीत कुमार पुत्र नन्दलाल गुप्ता न्यू कालोनी अम्बेडकरनगर वार्ड न तीन थाना रावर्टसंगज जनपद सोनभद्र, रवि कुमार उर्फ डाक्टर पुत्र दुर्गा प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड नबंर दो दलित बस्ती राबर्टसगंज को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से जाइलो कार बरामद की गई। वहीं तमंचा और कारतूस भी मिला। आरोपित पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर रहे थे। आरोपितों का पुराना आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ नौगढ़ थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।