
चंदौली। अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी गांव में रविवार की रात पशु तस्कर को पड़ने गई चकिया पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। अपराधी भी हाथ नहीं आया और पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा। चकिया पुलिस ने अदलहाट थाना को इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी ना ही संपर्क साधा।
चकिया थाने के वांछित को पकड़ने चकिया पुलिस मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी गांव पहुंची। पुलिस ने स्थानीय थाने को इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी। बहरहाल रात में पुलिस को देख ग्रामीण हमलावर हो उठे। पुरुष और महिलाओं ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस का वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस टीम बैरंग वापस लौट आई। इस बाबत अदलहाट थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है। चकिया पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया है। लेकिन वहां की पुलिस ने इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी है। ना ही दबशि से पहले संपर्क करने का प्रयास ही किया।