चंदौली। काम के एवज में घूस की मांग करने वाले सदर कोतवाली में तैनात दारोगा को एसपी अंकुर अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। गुमशुदा युवती को खोजने के एवज में कोतवाली में तैनात एसआई संतोष पीड़ित से रुपये की मांग कर रहे थे। आडियो वायरल हुए जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने कार्रवाई की।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अचानक गायब हो गई। पिता को पड़ोसी युवक पर शक था। उन्होंने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। युवती की तलाश करने के एवज में कोतवाली के एसआई पीड़ित पिता से रुपये की मांग कर रहे थे। उन्होंने फोन पर भी अपनी डिमांड जारी रखी। बातचीत का वारयल आडियो एसपी अंकुर अग्रवाल तक पहुंचा तो उन्होंने सीओ को जांच सौंप दी। जांच में एसआई का दोष सिद्ध हुआ, जिसके आधार पर एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक आडियो वायरल हुआ था, जिसमें एसआई मुकदमे की विवेचना के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे। इसकी जांच कराई गई और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।