
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस सुस्त है लिहाजा चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने शुक्रवार को तड़के जिला अस्पताल परिसर में मातृत्व एवं शिशु विंग के बाहर खड़ी वैगन आर कार चोरी कर दी। सुबह भुक्तभोगी ने कार गायब देखी तो सन्न रह गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कार चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
नियामताबाद निवासी अंकित सिंह की बहन का मातृत्व एवं शिशु विंग में प्रसव हुआ है। बहन की देखभाल के लिए अंकित 27 मई से ही अस्पताल में हैं। उन्होंने अपनी वैगन आर कार बाहर खड़ी कर दी थी। गुरुवार की रात तक कार अपनी जगह पर थी। शुक्रवार की सुबह अंकित ने देखा तो कार गायब थी। देखकर सन्न रह गए। आस-पास ढूंढने के बाद कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद कार चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।