fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: खेत में लटके हाईटेंशन तार में उलझकर दो बेजुबानों की मौत, चरवाहा झुलसा

चंदौली। बिजली विभाग की लापरवाही दो बेजुबानों की मौत का सबब बन गई। धीना थाना क्षेत्र के आलमखातोपुर गांव के सीवान में खेत में लटक रहे हाईटेंशन तार में उलझकर दो भैंसों की मौत हो गई जबकि चरवाहा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे धानापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस की सूचना पर लाइनमैन ने तार को काट दिया।

 

सोनभद्र जिले के चरवाहे बड़ी संख्या में भैंसों को चराते हैं। झुंड में तकरीबन 125 भैंसें हैं। चरवाहे किसानों के खेतों में भैंसों को रखते हैं। गोबर की खाद के बदले किसान उन्हें खाद्यान्न देते हैं। आलमखातोपुर गांव के सीवान में हाईटेंशन तार लटक रहा था। चरवाहा बाबू राम तार की जद में आकर झुलस गया जबकि दो भैंसे मर गईं। ग्रामीणों ने चरवाहे को एंबुलेंस से धानापुर सीएचसी भर्ती करवाया। धीना पुलिस ने डबरिहा फीडर से लाइन मैन को बुलाकर तार को कटवाया। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन माह से 11 हजार वोल्ट का तार खेत में लटक रहा है। सूचना के बाद भी विभाग ने इसे ठीक नहीं कराया। विभाग को इसी तरह की दुर्घटना का इंतजार था। धानापुर पशु चिकित्साधिकारी को भी घटना के बाबत सूचित कर दिया गया है।

Back to top button