
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार अंतरप्रांतीय खूंखार हिस्ट्रीशीटर व पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कंटेनर में लादकर गोवध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 28 गोवंश को मुक्त कराया। आरोपित शाहजहांपुर व रामपुर जनपद के विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके खिलाफ पशु क्रूरता समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अपराध व अपराधियों की धरपकड़ के लिए रोकथाम व पशु तस्करों के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस लीलापुर क्रासिंग के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक कंटेनर आता दिखा। संदेह होने पर पुलिस ने रोककर कंटेनर की तलाशी ली। उस दौरान 28 गोवंश लदे मिले। उन्हें मुक्त कराया गया। वहीं चार खूंखार हिस्ट्रीशीटरों व पशु तस्करों को धर-दबोचा। कोतवाल राजीव सिंह ने दो टीमों का गठन किया था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान शाहजहांपुर जिले के कांट थाना के रावतपुर निवासी नुसरत उर्फ बउवा पुत्र सेरफी उर्फ सर्फी, बउवे बंजारे पुत्र कासिम, रहमपुर निवासी लुकमान पुत्र रहीम, रामपुर जिले के दरगाही थाना के मजारशाह गांव निवासी उस्मान पुत्र लतीफ के रूप में हुई। इसमें नुसरत कांट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता व गोवध अधिनियन के तहत मुकदमा दर्ज है। इसी तरह लुकमान के खिलाफ भी पशु क्रूरता अधिनियम, उस्मान के खिलाफ रामपुर गंज थाना में शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बउवे के खिलाफ कांट थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपितों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।