
चंदौली। अलीनगर थाना के मानस नगर के समीप अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर एयरटेल कंपनी की ओर से लगाया गया ट्रांसफार्मर राहगीरों और जानवरों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है। इसकी जद में आने से मवेशी मर रहे हैं। इससे नाराज स्थानीय निवासियों ने हंगामा व प्रदर्शन किया। जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की। चेताया कि यदि ट्रांसफार्मर हटाया नहीं गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।
मानस नगर गेट के समीप खुले में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। यहां सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में बेजुबान इसकी जद में आने से चोटिल हो रहे हैं। वहीं उनकी मौत भी हो जा रही। दो दिनों पूर्व बबलू यादव की गाय की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस तरह के और भी हादसे होते रहते हैं। कभी कोई इंसान भी इसकी जद में आ सकता है। लोगों ने तत्काल ट्रांसफार्मर को हटवाने की मांग की। चेताया कि यदि यदि ट्रांसफार्मर नहीं हटाया गया तो, सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में शंकर तिवारी, भरत शर्मा, प्रदीप शर्मा, मन्नू यादव, मनीष, बबलू यादव, बुल्लू यादव, कल्लू, रमेश आदि शामिल रहे।