fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : हाईटेंशन तार के करेंट की चपेट में आने से जिंदा जले बुलेट सवार दो युवक, कटरिया गांव की घटना, मची अफरातफरी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के कटरिया गांव के समीप सोमवार की दोपहर हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से बुलेट में आग लग गई। इससे बुलेट सवार दो युवक जिंदा जल गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना पर एएसपी व सीओ मौके पर पहुंच गए।

सुनील यादव व शांतनु सोमवार की दोपहर बुलेट से एल्युमिनियम का दरवाजा लेकर आ रहे थे। कटरियां गांव में सड़क पर पहले से ट्रक खड़ा था। ट्रक हाईटेंशन तार को टच कर रहा था और उसकी बाडी में करेंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही एल्युमिनियम का दरवाजा ट्रक की बाड़ी से सटा वैसे ही अचानक बुलेट में आग लग गई। बुलेट चंद सेकेंड में धू-धूकर जलने लगी। इससे सुनील और शांतनु को भागने का मौका तक नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए। बुलेट पर दो लोगों को जिंदा जलते देख अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। एएसपी व सीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। सुनील की शादी 18 मई को होने वाली थी। दर्दनाक हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। जिसने में इस घटना को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। परिजनों को गहरा आघात लगा है।

 

Back to top button