
चंदौली। चंदौली पालीटेक्निक स्थित मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए। जमकर मारपाट हुई और एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा।
पालीटेक्निक में चल रही मतगणना के दौरान नगर पंचायत सैयदराजा के अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों की किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो मारपीट शुरू हो गई। अध्यक्ष पद की निर्दल प्रत्याशी इशरत खातून के पति इकलाख की पिटाई कर दी। इकलाख किसी तरह भीड़ के चंगुल से निकलकर भागे। वहीं पूर्व चेयरमैन इम्तियाज अहमद पप्पू की कार को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।