चंदौली। नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। इसी बीच नगर पंचायत चकिया से खबर है कि अध्यक्ष पद की मतगणना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के वोटों की पर्ची में सपा प्रत्याशी के 25 वोटों की पर्ची गलती से रख दी गई।। हालांकि अधिकारियों ने समय रहते ही इस गलती को पकड़ लिया और बाद में वोटों की दोबारा गिनती कराने के बाद सपा प्रत्याशी की पर्ची को अलग कर दिया गया। इस दौरान सपा प्रत्याशी मीरा जायसवाल ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया। आरओ ने बताया कि आरओ ने बताया कि मानवीय भूल से ऐसा हुआ। गड़बड़ी को दूर कर लिया गया है। पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना कराई जा रही है।
Less than a minute