चंदौली। निकाय चुनाव के लिए मतगणना का दौर जारी है। चकिया नगर निकाय में सभासद पद का परिणाम भी सामने आ गया है। वार्ड नंबर छह से भाजपा प्रत्याशी मीना विश्वकर्मा ने जीत हासिल की है। इससे उनके समर्थकों में उत्साह और खुशी है।
वार्ड नंबर छह से भाजपा प्रत्याशी मीना विश्वकर्मा को 251 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रहे भूपेंद्र जायसवाल को 207 और 193 मतों के साथ राज उर्फ फरदीन तीसरे स्थान पर रहे। मीना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 45 मतों से शिकस्त दी। मीना लगातार दूसरी बार सभासद चुनी गई हैं। जीत से उनके समर्थकों में उत्साह है। उन्होंने सहयोग के लिए वार्ड की जनता का धन्यवाद दिया और विकास का वादा भी किया।