
जय तिवारी की रिपोर्ट
चंदौली। याद करें जब मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस महकमे में भूचाल ला दिया था। तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्रा पर सीधे आरोप लगे थे तो भ्रष्टाचार के छींटे उस समय एसपी रहे हेमंत कुटियाल के दामन पर भी पड़े। नतीजा ऊपर तक तगड़ी पकड़ रखने वाले इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा पहले लाइन हाजिर हुए फिर लखनऊ स्थानांतरण हो गया। कुछ ही दिनों बाद एसपी हेमंत कुटियाल पर भी स्थानांतरण का चाबुक चल गया। यही वजह रही कि नवागत एसपी अमित कुमार ने चार्ज संभालते ही शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली का निरीक्षण किया। संकेत भी दे दिया कि उनको भेजा ही इस वजह से गया है कि भ्रष्टाचार पर प्रहार कर सकें।
नवागत एसपी अमित कुमार ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय और थाना परिसर का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय सहित मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आते ही मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर एसपी ने संकेत दे दिए हैं कि कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाही और भ्रष्टाचार दोनों की बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। एसपी के तेवर से ढीले-ढाले पुलिसकर्मी सहमे हुए हैं और थानों से अपनी विदायी भी तय मानकर चल रहे हैं।