fbpx
वाराणसी

Varanasi News : विश्व के सभी देशों में मान्य हो सकेगी BHU ट्रामा सेंटर की जांच रिपोर्ट, NABL की मान्यता के लिए किया आवेदन

वाराणसी। BHU के ट्रामा सेंटर में जांच लैब शुरू हुए लगभग डेढ़ साल ही हुए हैं, लेकिन यहां की व्यवस्था बेहतर हो गई है। अब प्रशासन की ओर से इस लैब को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक प्रमाण पत्र के लिए नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर लेबोरेटरीज (एनएबीएल) को आवेदन भेजा गया है। इसके लिए बोर्ड की ओर से दो बार संशोधन की मांग हो चुकी है, जिसे पिछले माह पूरा किया जा चुका है। इस लैब को स्वीकृति मिलती है तो विश्व के सभी देशों में यहां की जांच रिपोर्ट मान्य होने लगेगी।

BHU ट्रामा सेंटर में पूर्वांचल के साथ बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। लैब में अभी तक 5.50 लाख से अधिक जांच हो चुकी है। एक दिन में लगभग 350 लोगों की जांच होती है। जांच लैब खुल जाने से मरीजों को सर सुंदरलाल अस्पताल या प्राइवेट लैब में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। कारण कि यहां पर जांच की सुविधा 24 घंटे है।

इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रामा सेंटर के आचार्य प्रभारी के निर्देशन में लैब व ब्लड बैंक प्रभारी डा. मनीष निगम, आइसीयू इंचार्ज डा. कविता मीना सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने एनएबीएल आवेदन के लिए दस्तावेज तैयार किए। 100 अधिक पेज में दस्तावेज भेजे गए हैं।

आचार्य प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह, ट्रामा सेंटर, बीएचयू ने बताया कि हमारे यहां की लैब को एनएबीएल मान्यता के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जनवरी माह में आवेदन किया गया था। अब नई दिल्ली की टीम निरीक्षण करने के लिए आनी बाकी है। स्वीकृति मिलने के बाद यहां की जांच रिपोर्ट सभी देशों में मान्य होने लगेगी।

 

Back to top button