fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: सीओ थप्पड़ कांडः कानून व्यवस्था पर आई बात तब उठा सीओ का हाथ, घटना का एक और वीडियो वायरल

चंदौली। मुगलसराय सर्किल के सीओ अनिरुद्ध सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। निकाय चुनाव मतदान के दौरान एक नेता को थप्पड़ मारने के मामले में विपक्षी दल प्रशासन पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं और सीओ की मतगणना ड्यूटी नहीं लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। अमूमन नकारात्मक चर्चाओं से दूर रहने वाले सीओ अनिरुद्ध सिंह की कार्यप्रणाली पर नेता विपक्ष सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में एसपी ने जांच बैठा दी है लेकिन इस थप्पड़ कांड का दूसरा पहलू भी धीरे-धीरे सामने आ रहा है। सूत्रों की माने तो सीओ ने जिस नेता को थप्पड़ मारा वह चौकी के सिपाहियों से भी उलझ चुका था। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित होती देख सीओ ने खुद मोर्चा संभाल लिया। घटना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीओ अनिरुद्ध सिंह टीम का नेतृत्व करते नजर आ रहे हैं।

 

पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो मतदान स्थल के सामने दो पक्ष आपस में उलझ गए थे। वहां उपस्थित चौकी के सिपाही असहाय नजर आए। मतदान में किसी तरह का व्यवधान न उत्पन्न होने पाए इसलिए सीओ ने खुद मोर्चा संभाल लिया। मातहतों को आगे करने की बजाए खुद ही मामले को सुलझाने लगे। इसी दौरान वहां उपस्थित एक नेता ने मर्दाया लांघी तो सीओ ने हाथ उठा दिया। यही नहीं हंगामा कर रहे लोगों को भी वहां से खदेड़ा। इस दौरान कुछ भी अप्रिय घटना घटती तो सकुशल चुनाव संपन्न कराने की शासन और प्रशासन की मंशा भी सवालों के घेरे में आ जाती। बहरहाल इस मामले की एएसपी जांच कर रहे हैं। जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मतगणना के दौरान सीओ की ड्यूटी लगाई जाएगी या नहीं इसपर उच्चाधिकारी अभी गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

Back to top button