fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: बाइक पर बैठे-बैठे सो गई महिला, सड़क पर गिरने से मौत, पुत्र-पुत्री घायल, सदमे में परिवार

तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के बलिया कला गांव के पास मंगलवार को महिला बाइक पर बैठे-बैठे सो गई। सड़क पर गिरने से उसकी मौत हो गई। जबकि युवक व युवती घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया तथा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से परिजन सदमे में हैं।

 


चकिया कोतवाली के रामशाला गांव निवासी घासी विश्वकर्मा की पत्नी शांति देवी 50 वर्ष पुत्र अनिल 25 वर्ष और पुत्री शालू 19 वर्ष के साथ बाइक से मिर्जापुर जनपद के लोहरा गांव से रिश्तेदार की शादी से वापस अपने गांव आ रही थीं। बताते हैं कि रास्ते में शांति देवी बाइक पर बैठे-बैठे ही सोे गईं। बैलेंस बिगड़ा तो सड़क पर गिर पड़ीं। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला के गिरने से बाइक भी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे अनिल और शालू घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Back to top button