fbpx
वाराणसी

वफादारी की मिसाल : रात के वक्त घर में घुस गया था सांप, Bruno ने मारकर बचा ली अपने मालिक की जान

वाराणसी। आपने कई मूवीज़ या आज कल चल रहे रील्स में देखा ही होगा कि डॉग्स कैसे अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं। कभी किसी काम में हेल्प करते हैं तो कभी उनकी जान बचाने के लिए पानी में कूद जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ वाराणसी के पिंडरा रमईपुर में। पिंडरा फूलपुर के रमईपुर में रविवार रात एक पालतू कुत्ते ने एक जहरीले सांप को मारकर मालिक के प्रति अपनी वफादारी की मिसाल पेश की।

घटना के बाबत शचींद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता ब्रूनो है। रात में वह लोग उसे घर में खुला छोड़ देते हैं। रविवार देर रात किसी समय एक जहरीला सांप बगीचे से होते हुए घर के अंदर जाने लगा तो पोर्च के नीचे बैठे ब्रूनो ने उस पर हमला कर दिया।

सुबह घर वालों ने देखा कि घर के अंदर सांप मरा पड़ा था और ब्रूनो पास ही बैठा हुआ था। त्रिपाठी ने बताया कि यदि सांप घर के अंदर घुस जाता तो कुछ भी हो सकता था। कुत्ते ने उसे मारकर बहुत बड़ा खतरा टाल दिया। ब्रूनो का चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा है। इस प्रकार शचींद्र त्रिपाठी के परिवार में अपने कुत्ते के प्रति लगाव और बढ़ गया, साथ ही उनके आस पास के जो भी लोग सुने स्तब्ध रह गए।

Back to top button