fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : मतदान व मतगणना को लेकर तीन दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने जारी किया निर्देश

चंदौली। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। मतदान से एक दिन पूर्व से लेकर मतदान व मतगणना से एक दिन पूर्व से लेकर मतगणना समाप्ति तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस बंदी के लिए लाइसेंसधारियों को कोई प्रतिकर नहीं देना होगा।

 

जिलाधिकारी ने दो मई की शाम छह बजे से मतदान के दिन यानी चार मई को मतदान समाप्ति तक दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं 13 मई को मतगणना से एक दिन पूर्व 12 मई की शाम छह बजे से मतगणना के दिन रात्रि 12 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिला प्रशासन निर्देश का कड़ाई से पालन कराएगा। इस दौरान यदि कोई भी दुकान खुली मिली तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

 

 

Back to top button