fbpx
वाराणसी

Varanasi News : वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरु हुआ देश का पहला रीडिंग लाउंज

वाराणसी। बाबतपुर देश का पहला रीडिंग लाउंज गुरुवार को लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शुरू किया गया। एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने विमान यात्री को पुस्तक देकर रीडिंग लाउंज की शुरुआत की। हालांकि औपचारिक उद्धघाटन रवींद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर किया जाएगा, लेकिन लाउंज बन कर तैयार होने के बाद इसे यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है।

किताब पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अब देश के हवाई अड्डे पर भी रीडिंग लाउंज बनाए जाने हैं। इसकी शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की गई। यहां पर यात्री विमान के इंतजार में बैठ कर कई भाषाओं में किताबें पढ़ सकते हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट यह सुविधा सर्व प्रथम वाराणसी एयरपोर्ट से शुरु कर रहा है।

कई अन्य हवाई अड्डे पर भी रीडिंग लाउंज बनाने की योजना है। बहुत से हवाई अड्डों पर एनबीटी ने पुस्तकें बेचने के लिए स्टॉल लगाए हैं, लेकिन वाराणसी एयरपोर्ट पर किताबें मुफ्त से प्रतिदिन 8000 से 8500 यात्री रीडिंग लाउंज का उपयोग कर सकेंगे। एयरपोर्ट पर अधिकारी व कर्मचारी भी पुस्तक पढ़ सकेंगे।

Back to top button