fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शासन तक पहुंचा बिना ढंके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का मामला, डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, हो रही जांच, लापरवाहों पर गिरेगी गाज

चंदौली। जिला अस्पताल से बिना ढंके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजे जाने के मामले का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सीएमओ (CMO) चंदौली को प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। डिप्टी सीएम के फरमान के बाद महकमे में खलबली मची है। प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। टीम जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी। सीएमओ स्तर से इसे शासन को भेजा जाएगा। ऐसे में अस्पताल के लापरवाह चिकित्सकों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही।

deputy CM tweet

सकलडीहा कस्बा में 25 अप्रैल को ट्रैक्टर पलट जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल चालक बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी शेखर यादव (28) को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। इसके बाद शव को बगैर ढके स्ट्रेचर पर रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से क्षत विक्षत शव स्ट्रेचर पर मॉर्च्यूरी ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान ले लिया है। उन्होंने ट्वीट करके जानकारी साझा की। साथ ही सीएमओ डा. युगल किशोर राय को जांच करके तीन दिन के अंदर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। सीएमओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। इसमें जिला अस्पताल की सीएमएस डा. उर्मिला सिंह, डा. आरबी शरण और डा. ज्ञान प्रकाश शामिल हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शासन को भेज दी जाएगी।

 

Back to top button