चंदौली। पीडीडीयू तहसील क्षेत्र में कार्यरत राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार पर गाली-गलौच करने और कार्यालय से धक्का देकर भगाने का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में तहरीर दी। साथ ही गोपनीय जांच कर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उच्चाधिकारियों से की है।
रामसजीवन ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि वह पीडीडीयू तहसील क्षेत्र के नियामताबाद में बतौर राजस्व निरीक्षक कार्यरत हैं। वह प्रशिक्षण के लिए गए थे। शुक्रवार को वापस आने के बाद तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देते हुए दोबारा नियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति मांगी। कहा कि अलीनगर के राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण के बाद पुराने स्थान पर नियुक्त हो गए हैं। इतना सुनते ही तहसीलदार नाराज हो गए और गाली देने लगे। इतने से भी मन नहीं भरा तो धक्का मारकर कमरे से बाहर निकाल दिया। अब इस्तीफा देने का दबाव बना रहे हैं। रामजसीवन का कहना है कि उन्हें पूर्व में ब्रेन हेमरेज भी हो चुका है, जिसका इलाज चल रहा है। इस घटना से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। थाने में तहरीर देने के साथ ही सीएम, कमिश्नर और डीएम को पत्र प्रेषित कर मामले की गोपनीय जांच कराने और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।