
चंदौली। वैश्व समाज के लोगों को निकाय चुनाव में पार्टी के पक्ष में लोट देने की शपथ दिलाने वाले मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल आचार संहिता उल्लंघन के घेरे में आ गए हैं। प्रशासन ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। इससे विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मुगसराय विधायक ने मुख्यालय पर एक कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज के लोगों को पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की शपथ दिलाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विरोधियों के कान खड़े हो गए। वहीं प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया। सदर एसडीएम ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो सामने आया। इसको लेकर विधायक को नोटिस भेजी गई है। उनका जवाब आने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।