
चंदौली। भांग की दुकानों से गांजा बिक सकता है तो खली की दुकान से शराब का बिकना चाौंकाने वाली बात नहीं। लेकिन मामला गंभीर इसलिए है क्योंकि एमएलसी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आबकारी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। बावजूद सोमवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन बाजार में एक खली की दुकान से जमकर शराब की बिक्री हुई। वैसे कहने को पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।
सकलडीहा क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद होने के बाद भी बाहर से शराब बेचे जाने की शिकायतें जब तब मिलती रहती हैं। लेकिन आबकारी विभाग कान में तेल डालकर सोया रहता है। वैसे भी पुलिस न सक्रिय हो तो महकमा एक बोतल अवैध शराब तक न पकड़ पाए। खैर बात जब अवैध धंधे की आ जाती है तो कुछ खाकीधारियों की भी लार टपकने लगती है। बहरहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो सोमवार को कुछमन बाजार का बताया जा रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि खली और पशुआहार की दुकान पर लोग शराब की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। शराब के शौकीनों की अच्छी-खासी भीड़ भी लगी है। लेकिन मुस्तैद पुलिस की नजर इसपर नहीं गई। यहां आबकारी विभाग से तो कार्रवाई की उम्मीद भी बेमानी ही होगी। इस बाबत थानाध्यक्ष़्ा संतोष सिंह का कहना है कि खली की दुकान से शराब बिक्री की शिकायत मिली थी। वहां सिपाहियों को दबिश के लिए भेजा गया लेकिन कुछ भी नहीं मिला। मामला संज्ञान में है तो जांच कराई जाएगी।