fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की नजर, सोशल मीडिया में भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं

 चंदौली। आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर,अलविदा की नमाज व आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संभ्रांतजनों संग चर्चा की। त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

 

अधिकारियों ने कहा कि त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। अराजक तत्वों के बारे में पुलिस व प्रशासन को तत्काल जानकारी दें। डीएम ने सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कहा कि बिजली, पेयजल आपूर्ति समुचित होनी चाहिए। किसी भी अफवाह या झूठी खबरों पर कदापि विश्वास न करें और न ही किसी व्यक्ति अथवा स्थान पर या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी धर्म/सम्प्रदाय आदि के सम्बन्ध में ऐसी कोई टिप्पणी करें। इससे किसी को भी ठेस पहुंच सकती है। आपसी सद्भाव प्रभावित हो, पुलिस लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसा करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहारों एवं चुनाव प्रक्रिया को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में एडीएम उमेश मिश्रा के साथ ही सभी एसडीएम, थाना प्रभारी व धर्मगुरु मौजूद रहे।

 

Back to top button