चंदौली। जिले में कोरोना के रोजना नए मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। कोरोना जांच के लिए 456 लोगों के नमूने संग्रहित किए गए। छह लोगों के स्वस्थ होने की सूचना रही। स्वास्थ्य विभाग ने जनपदवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।
संक्रमितों में 02 महिला और 03 पुरुष हैं। ये चकिया, नौगढ़, बरहनी व चन्दौली ब्लाक के रहने वाले हैं। जिले में कोविड के कुल 18524 केस मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव केस की संख्या 19 है। अब तक 18120 स्वस्थ्य हो चुके हैं।