
चंदौली। समाजवादी पार्टी ने अनिता सोनकर को पीडीडीयू नगर से चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किया है। इससे चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। नामांकन समाप्त होने के एक दिन पहले पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा की। ऐसे में चेयरमैन पद का मुकाबला अब और रोचक होने की उम्मीद है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अनिता सोनकर के नाम की घोषणा की। इसके बाबत पत्र जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर को भेजा है। अनिता राजाराम सोनकर की पत्नी हैं। नगर पालिका चेयरमैन का पद इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।