चंदौली। आनलाइन शापिंग करने वाले साइबर (Cyber) जालसाजों के निशाने पर हैं। सोता गांव निवासी सत्तार अहमद को आनलाइन शापिंग का पैसा रिफंड करने के नाम पर अपना शिकार बनाया। मोबाइल में एनी डेस्क (any desk) डाउनलोड कराकर खाते से 99 हजार रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया। साइबर सेल मामले की छानबीन कर रहा है।
सत्तार ने बताया कि उन्होंने आनलाइन शांपिंग कंपनी से बुकिंग कर बैग मंगाया था। डिलिवरी के बाद बैग पसंद नहीं आया तो उसे वापस करने के लिए संबंधित से संपर्क किया। उन्हें बताया गया कि बैग का पैसा रिफंड करने के लिए मोबाइल में एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। मोबाइल में एप डाउनलोड करने के बाद खाते से 99 हजार रुपये निकल गए। जालसाजों ने एक बार में 90 हजार और दूसरी बार 9 हजार रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया है।