
प्रयागराज। पीसीएस 2020 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 14 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है। 14 दिसंबर तक अभ्यर्थी आयोग के होमपेज पर जाकर त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं।
पीसीएस 2020 की प्री परीक्षा में 5535 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। प्रदेश के तीन शहरों में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में से किसी एक जनपद को परीक्षा केंद्र के लिए चुनना होगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है। निर्धारित समय तक आवेदन कर सकते हैं।