fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

chandauli news: फ्रेशर पार्टी में मैक्सवेल कालेज को यूपी का नंबन वन कालेज बनाने का लिया संकल्प, विधायक ने सराहा

चंदौली। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जगदीश सराय में शनिवार की शाम फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान नए और पुराने छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी मेधा दिखाई साथ ही नर्सिंग के क्षेत्र में उतरकर जनसेवा की प्रतिबद्धता दोहराई। विद्यालय प्रबंधन ने कालेज को यूपी का नंबर एक कालेज बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक रमेश जायसवाल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही कालेज के शैक्षणिक माहौल की सराहना भी की। कहा कि इस कालेज ने काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कालेज के संस्थापक डा. केएन पांडेय ने कहा कि दक्षिण भारत नर्सिंग के क्षेत्र में सर्वाधिक नियुक्तियां देता है लेकिन जल्द ही यह मिथक टूटेगा। यह कालेज आने वाले दिनों में प्रदेश का नंबर वन कालेज जरूर बनेगा। इसके लिए जो भी मेहनत करनी होगी की जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, बीजेपी जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, श्रीराम द्विवेदी, कैलाश तिवारी, डा. महेंद्र नारायण पांडेय, डा. अमित पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Back to top button