
चंदौली। हार्वेस्टर से निकली चिंगारी ने असना गांव के सिवान में कहर ढाया। तीन किसानों की तकरीबन नौ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर स्वाहा हो गई। फायर ब्रिगेड और किसानों ने मिलकर आग को काबू में किया अन्यथा कई और किसानों की फसल आग की जद में आ जाती।
गेहूं की कटाई का सीजन शुरू होने के साथ ही आग किसानों के लिए मुसीबत बन रही है। गुरुवार को असना गांव के सीवान में कुछ किसान हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई करा रहे थे। इसी बीच हार्वेस्टर से निकली चिंगारी ने फसल को अपनी जद में ले लिया देखते ही देखते खेत में खड़ी फसल जलने लगी। किसानों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। उधर किसान भी आग बुझाने में जुट गए। लेकिन असना गांव किसान श्यामसदन सिंह की दो बीघा, प्रश्नजीत सिंह की तीन बीघा और ओयरचक के किसान मनोज प्रजापति की तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रशासन से मांग की है।