fbpx
वाराणसी

साईं बाबा को लेकर दिये विवादित बयान पर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को मिला काशी के संतों का समर्थन

वाराणसी। हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से साईंबाबा को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। उनके विवादित बयान के खिलाफ देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ संतों का समर्थन भी मिल रहा है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि देश के किसी भी संत, फकीर और साधु के महिमामंडन करने में कोई आपत्ति नहीं है।

स्वामी जीतेंद्रानंद ने कहा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐसा क्या गलत कहा कि हम किसी को भी भगवान नहीं मान सकते। उन्होंने आगे कहा कि संत, फकीर और साधु की गुरु रूप में पूजा व वंदना करना हमें कोई आपत्ति नहीं है। हमने किसी को भी भगवान के समकक्ष बैठा दिया जो ठीक नहीं है। यह चलन दिन पर दिन बढ़ रहा है, जो बिलकुल ठीक नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म में सबसे बड़ा स्थान शंकराचार्य का होता है, उन्होंने भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था। बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर में आयोजित अपनी कथा में कहाा था कि साईं बाबा एक संत या फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हो सकते। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह डाला कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता।

Back to top button