fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, भजनों की प्रस्तुति से कलाकारों ने मोह लिया मन

चंदौली। हनुमान जयंती के अवसर पर बुधवार को पीडीडीयू नगर में हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विधायक रमेश जायसवाल ने विधिविधान से दर्शन-पूजन कर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण किया। गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

shobhayatra

सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। घोड़ी, बैंड बाजे के साथ गायक कलाकारों की टोली ने पूरे नगर का भ्रमण किया। शोभायात्रा रवि नगर, पटेल नगर, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी से नगर के मुख्य मार्गों से होते वापस सब्जी मंडी हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। लोगों ने परमार कटरा समेत अन्य स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान अनिल गुप्ता गुड्डू, आलोक वरुण के साथ ही नागरिक मौजूद रहे।

shobhayatra

Back to top button