चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन नई बस्ती में गली संबंधी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से लाठियां चटकीं और ईंट पत्थर भी चले। मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर तीन नईबस्ती में काफी दिनों से पप्पू सिंह, मुंशी, सिपाही, कृष्णा, नारद आदि में गली को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर लाठी-डंडे के साथ ईट पत्थर भी चले, जिसमें एक पक्ष से पप्पू सिंह 33 वर्ष, जित्तू 31 वर्ष व अंजली 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से केवला देवी 45 वर्ष , कृष्णा 19 वर्ष को भी चोट आई। पुलिस ने पप्पू सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल मुआयना के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद भेज दिया। इसमें पप्पू सिंह व छोटे भाई जीतू की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।