चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के सहजौर गांव के समीप गंगा में नहाते वक्त डूबी युवती का 30 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया। गोताखोर व जल पुलिस के असफल होने के बाद अब एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया। एनडीआरएफ युवती को ढूंढ रही है। उधऱ युवती का कुछ पता न चलने से परिजन गहरे सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

सहजौर गांव निवासी समोधु यादव की पुत्री अंजू (20) सोमवार को अपनी बड़ी बहन आकांक्षा और प्रिया के साथ गंगा स्नान करने गई थी। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद जल पुलिस बुलाई गई, हालांकि कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को एनडीआरएफ वाराणसी की टीम सहजौर पहुंची। एनडीआरएफ के जवान गंगा में डूबी युवती का पता लगाने में जुटे रहे। हालांकि अपराह्न तक युवती का कुछ पता नहीं चल सका था।