चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के हिनौती दक्षिणी गांव में सोमवार की रात 18 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिला। घटना से परिजन सन्न रह गए। युवक ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि गांव में जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे आशनाई से जोड़कर भी देख रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिनौती दक्षिणी निवासी होरीलाल राजभर के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र बाहर प्राइवेट नौकरी करता है जबकि छोटा पुत्र जयकिशन घर पर ही रहता था। सोमवार की रात बकरी बांधने वाली खपड़ैल की मड़ई में जयकिशन का गमछे से लटकता शव मिला। दरअसल जयकिशन देर रात घर नहीं आया तो उसकी मां ढूंढते हुए बकरी बांधने वाले घर में पहुंची। पुत्र का फंदे से लटकता शव देखकर सन्न रह गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है। चाकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।