जय तिवारी
चंदौली। दीपक कुमार पाल जैसे पुलिस अफसर महकमे लिए एक नजीर ही तो हैं। चहनियां क्षेत्र के मारूफपुर चौकी इंचार्ज रहे दीपक कुमार पाल को विदा करने पूरा गांव ही उमड़ पड़ा। विदाई समारोह में एक दर्जन ग्राम प्रधान जुटे। ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को फूल मालाओं से लाद दिया और गाजे बाजे के साथ पुलिस चौकी से लेकर मारूफपुर चौराहे तक छोड़ने आए। चौकी इंचार्ज का तबादला साइबर सेल चंदौली हो गया है।
इसके पूर्व चौकी परिसर में आयोजित विदाई समारोह में चौकी इंचार्ज दीपक पाल ने कहा कि अपने कार्यकाल में हमने हर समस्या का समाधान निष्पक्ष होकर गुणवत्ता के आधार पर करने की प्रयास किया है। जाति, धर्म, सम्प्रदाय की भावना से परे होकर काम करने का प्रयास किया। वर्तमान चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने भी निवर्तमान चौकी प्रभारी का माल्यार्पण किया है। दीपक कुमार पाल चंदौली के कई थानों और चौकियों पर अपनी सेवा दे चुके हैं। कचहरी चौकी प्रभारी, डेढावल चौकी प्रभारी, आलूमिल चौकी प्रभारी, शिकारगंज चौकी प्रभारी रह चुके हैं। एक वर्ष से मारूफपुर चौकी प्रभारी के पद पर तैनात थे। मूल रूप से इलाहाबाद के रहने वाले दीपक पाल 2017 से चंदौली में तैनात हैं।
इस अवसर पर शेरपुर सरैया ग्राम प्रधान बनफल यादव, जमालपुर प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव, सरौली प्रधान अनिल यादव, मझिलेपुर प्रधान नरेंद्र कुमार, बड़गावा प्रधान अवधेश राम, नादी निधौरा प्रधान कुंजे यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मझिलेपुर सूर्यनाथ कुशवाहा, बेचू गुप्ता, तौकीर अहमद, सरफराज अहमद, फ़ौजी मनमौजी, संदीप यादव, दुर्गेश पांडेय, श्यामनाथ यादव, मुख्तार यादव, मंटू यादव, श्यामलाल दीवानजी, गोलू यादव सहित चौकी के रामबिहारी सिंह, रजनीश सिंह, प्रवीण सिंह, वीरेंद्र राय, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।