
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप गेहूं खरीद के लिए एक अप्रैल से ही जिले में क्रय केंद्र खुल गए हैं। हालांकि अभी केंद्रों पर अनाज की आवक नहीं है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने सोमवार को अधिकारियों संग बैठक कर खरीद की प्रगति जानी। उन्होंने केंद्र प्रभारियों और समिति प्रबंधकों को पारदर्शिता के साथ अनाज खरीदने की हिदायत दी। वहीं खाद्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि दो दिनों के अंदर अनाज की गुणवत्ता की जांच कर शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दें। ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। चेताया कि समिति प्रबंधकों की भी निगरानी की जा रही है। गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई तय है।
बैठक में अवगत कराया गया कि गेहूं खरीद के लिए अब तक 51 क्रय केंद्र खोले गए हैं। पीसीएफ के दो नए केंद्र खोलने का प्रस्ताव है। डीएम ने पिछले वर्ष के बराबर इस साल भी क्रय केंद्र खोलने के निर्देश दिए। खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अचानक वर्षा, ओलावृष्टि से गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि खाद्य विभाग तथा भारतीय खाद्य निगम की संयुक्त टीम गेहूं के नमूनों का विश्लेषण कर गुणवत्ता के सम्बन्ध में छूट प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव बनाकर दो दिनों के अंदर शासन को भेजें। ताकि किसानों को अपना गेहूं विक्रय करने में असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर शासन के निर्धारित मानक के अनुरूप सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों से पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ उपज खरीदी जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।