fbpx
वाराणसी

आकांक्षा दुबे की मां का आरोप- समर सिंह बेटी से करता था मारपीट, भाई संजय सिंह ने दी थी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उनकी मां का बड़ा बयान सामने आया है। एक्ट्रेस की मां ने आकांक्षा के कथित ब्यॉवफ्रेंड समर सिंह, जिसके साथ वे लिव इन में रहती थी और समर सिंह के भाई संजय सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। आकांक्षा की मां ने मीडिये से आरोप लगाते हुए कहा कि समर सिंह मेरी बेटी को टॉर्चर करता था और उसके भाई संजय सिंह ने बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने मां की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सारनाथ थाने पहुंची आकांक्षा की मां ने मीडिये सा बातचीत में आरोप लगाते हुए बताया कि- बीते 21 मार्च को समर सिंह के भाई संजय सिंह ने मेरी बेटी को धमकी दी थी। मां का ये भी आरोप है कि समर सिंह चाहता था कि बेटी आकांक्षा सिर्फ उसके साथ काम करे। आरोप लगाया कि आकांक्षा अगर दूसरे के साथ प्रोजेक्ट उठाती थी तो उसे समर सिंह टॉर्चर करता था। बेटी को उसके काम के पैसे भी आज तक नहीं दिये।

आरोप लगाया कि समर सिंह मेरी बेटी को मारता-पीटता भी था। कई बार मैं खुद गई थी उससे बात करने। आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। आकांक्षा की मां का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। मां ने कहा मेरी बेटी पार्टी से आती है और अचानक फांसी लगा लेती है। ऐसे बिलकुल नहीं हो सकता। मुझे मेरी बेटी के लिए इंसाफ चाहिये।

इस संबंध में एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके करीबी संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस विवेचना कर रही है और हम निष्पक्षता पूर्वक इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। सारे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया जिस तरीके से बंद कमरे से शव की बरामदगी हुई है। हत्या जैसा कोई मामला प्रतीत नहीं होता है, लेकिन हम फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेंगे।

Back to top button