
चंदौली। सकलडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के समीप गुरुवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक पर सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। मृतक विशुनपुरा गांव के ही रहने वाले थे घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
विशुनपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय भोला राजभर रिश्ते में चाचा गांव के ही 40 वर्षीय जितेंद्र राजभर को लेकर बाइक से कहीं जाने के लिए निकला। गांव से कुछ ही दूर गया होगा कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। दोनों जमीन पर गिर कर छटपटाने लगे। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।