
चंदौली। नवरात्र में यात्रियों की भीड़ व आस्था को देखते हुए रेलवे ने लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया है। ट्रेन दो मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी। ताकि श्रद्धालु उतर सकें। यह व्यवस्था 11 दिनों तक लागू रहेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 12141/12142 लोकमान्यतिलक-पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का 22 मार्च से एक अप्रैल 2023 तक विंध्याचल स्टेशन पर रुकेगी। यहां ट्रेन का दो मिनट का ठहराव होगा। निर्धारित अवधि के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो जाएगी।