
चंदौली। जिले में हो रही बेमौसम बरसात किसानों के अरमान धो रही है। दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान पहुंचा है तो गेहूं की फसल भी प्रभावित हुई है। धानापुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली से तीन पशुओं की मौत का समाचार है। रविवार रात से जारी आंशिक और तेज बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
रविवार की रात से बरसात का जो सिलसिला शुरू हुआ रुक-रुक कर बदस्तूर जारी हैै। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं हैं। दलहनी और तिलहनी फसलों को बरसात से नुकसान पहुंचा है वहीं कई स्थानों पर गेहूं की फसल भी प्रभावित हुई है। फसल लेटने से नुकसान होना तय है। बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी मुश्किलों में इजाफा कर रही है। धानापुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली से तीन पशुओं की मौत हो गई। भदाहूं गांव में रुद्र प्रताप की गाय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गई।