fbpx
वाराणसी

वाराणसी : फर्जी एसडीएम बता कर तय की शादी, लड़की वालों को लगाया साढ़े चार लाख का चूना, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुलधारा में फर्जी एसडीएम बनकर शादी के नाम पर चूना लगाने का मामला सामने आया है। फर्जी एसडीएम ने शादी के नाम पर लड़की वालों से अकाउंट में साढ़े चार लाख रुपये जमा करवाए इसके बाद शादी की तय तारीख को बारात ही नहीं पहुंची। ठगी का एहसास होने पर जब लड़की की मां ने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी मिलने लगी। पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ भेलूपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुलधारा इलाके में रहने वाली स्नेहधीर नामक महिला ने अपनी बेटी की शादी कुचौरा सिकंदरपुर गाजीपुर के रहने वाले शुभेंदु दूबे नामक युवक से तय की थी। मनीष तिवारी और आशा दूबे ने नाम के व्यक्तियों ने शुभेंदु दूबे को झारखंड में एसडीएम पद पर कार्यरत होना बताया था।

शादी की तारीख तय हो गई तो आरोपी लड़के ने लड़की की मां से अपने ताऊ के बैंक अकाउंट में साढ़े चार लाख रुपये जमा करने को कहा, जिसपर महिला ने पैसे जमा भी कर दिये। शादी की तारीख 14 दिसंबर 2022 तय थी। पीड़ित महिला के अनुसार, शादी वाले दिन बरात नहीं आई। इस वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

पीड़िता को बाद में पता चला कि शुभेंदु कहीं भी एसडीएम नहीं है। महिला का आरोप है कि 11 मार्च को शुभेंदु को फोनकर जब दिए गए पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की भी धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने गाजीपुर के कुचौरा निवासी शुभेंदु, आशा दूबे और मनीष तिवारी के खिलाफ जालसाजी, जान से मारने की धमकी, दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Back to top button