fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मुठभेड़ के बाद वाराणसी पुलिस के हाथ लगा कुख्यात बदमाश

वाराणसी। तीन दिन के भीतर वाराणसी पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार की शाम जैतपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने नक्कीघाट के पास हल्की मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी बदमाश अनिल यादव को धर दबोचा। बदमाश के पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए कबीरचाौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनिल का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है। अनिल के साथी मोनू चैहान को बीते दिनों पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। तब अनिल यादव भी उसके साथ ही था। लेकिन पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।
जैतपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अनिल यादव नक्कीघाट क्षेत्र में है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनिल यादव के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पकड़ा गया शातिर अपराधी अनिल यादव पुत्र वीरभान गांव सब्बलपुर थाना जमानिया गाजीपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक पिस्टल, मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद हुआ है। एसपी सिटी और सीओ क्राइम मौके पर पहुंच गए और घटना के बाबत जानकारी ली। इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया।

Leave a Reply

Back to top button