fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : नायब तहसीलदार ने पकड़ा ओवरलोड ट्रक, थानेदार ने छोड़ा, एसडीएम तक पहुंची शिकायत

मुरली श्याम

चंदौली। जिले में ओवरलोड ट्रकों के संचालन को लेकर हमेशा प्रशासन पर सवाल खड़े होते रहते हैं। ताजा मामला अतिसुदूर नौगढ़ इलाके का है। नायब तहसीलदार राजीव रंजन ने ओवरलोड ट्रक पकड़कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन पुलिसवालों ने उसे मुक्त कर दिया। नायब तहसीलदार ने इसके बाबत एसडीएम को पत्र लिखकर पुलिस की लापरवाही की शिकायत की है।

 

नायब तहसीलदार मंगलवार की रात नौगढ़ इलाके में भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने खनिज वस्तु लदा ओवरलोड ट्रक जा रहा था। ट्रक चालक नशे में धुत बताया जा रहा। उसके पास ट्रक पर लदी सामग्री के बाबत कोई कागजात नहीं था। ऐसे में नायब तहसीलदार ने ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के ट्रक को मुक्त कर दिया। इसकी सूचना नायब तहसीलदार को मिली तो उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बाबत नौगढ़ एसडीएम को पत्र भेजकर अवगत कराया। लोगों की मानें तो पुलिस प्रशासन से मिलीभगत कर ओवरलोड ट्रकों का संचालन बेरोकटोक हो रहा है। इससे सड़कें और पुल खराब हो रहे। वहीं हर वक्त हादसों की आशंका भी बनी रहती है।

Back to top button