
तरुण भार्गव
चंदौली। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को चकिया तहसील सभागार में हुआ। नवागत डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से मिलकर फरयिाद लगाने को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। डीएम ने एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण का मातहतों को निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 93 मामले आए जिनमें सात का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
डीएम ने शेष प्रकरणों में टीम गठित जांच कराने का निर्देश दिया। वरासत के प्रकरणों में शिथिलता नहीं बरतने के निर्देश दिए। कहा कि तय समय में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कहा संपूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समय-सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि रहे।